Type Here to Get Search Results !

मतगणना सम्बन्धी सूचना एवं शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1950 मतगणना से 72 घंटे पहले क्रियाशील होगा

शिमला, 05 दिसम्बर, 2022 । मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि 8 दिसम्बर, 2022 को होने वाली मतगणना के दिन उनके कार्यालय में मतगणना सम्बन्धी सूचना एवं शिकायतें प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 मतगणना आरम्भ होने से 72 घंटे पहले क्रियाशील होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव विभाग द्वारा सूचना के सुचारू सम्प्रेषण को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सूचना केन्द्र स्थापित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सूचना के सम्प्रेषण के लिए मतगणना केंद्रों पर संचार सुविधा सुनिश्चित करेंगे। मतगणना के रुझानों की जानकारी वेब-पोर्टल, एप्लिकेशन ‘वोटर हेल्पलाइन ऐप’ www.results.eci.gov.in. पर भी उपलब्ध है। हिमाचल के चुनावी रूझान व परिणाम का यह लिंक मतगणना के दिन, यानी 8 दिसंबर, 2022 को ही क्रियाशील होगा।
उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपील की कि वे मतगणना केंद्र में प्रवेश करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मीडिया पहचान पत्र अपने पास रखें।  चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी मीडिया कर्मियों को सीमित संख्या में बीच-बीच में थोड़े समय के लिए मतगणना केन्द्रों में भी ले जा सकते हैं।

Top Post Ad

Below Post Ad