Type Here to Get Search Results !

आशुतोष गर्ग ने किया जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रकाशित वर्ष 2023 के कैलेंडर का विमोचन

कुल्लू। उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने आज जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रकाशित वर्ष 2023 के कैलेंडर का विमोचन किया।

उन्होंने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से इस प्रकार के कुल 4000 कैलेंडर बनाए गए हैं जोकि जिला के विभिन्न कार्यालयों को भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू के द्वारा मानवता के कल्याण के लिये विभिन्न सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं जिनको इस कैलेंडर पर भी चित्रित किया गया है।

इस अवसर पर जिला अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी एवं दीप्ति मंढोत्रा, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव वीके मोदगिल भी उपस्थित रहे।

Top Post Ad

Below Post Ad