Type Here to Get Search Results !

महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रसिद्ध साहित्यकार यशपाल को दी श्रद्धांजलि

हमीरपुर, 04 दिसंबर, 2022 । महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रसिद्ध साहित्यकार यशपाल की जयंती के अवसर पर भाषा एवं संस्कृति विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को नादौन स्थित यशपाल साहित्य प्रतिष्ठान में जिला स्तरीय यशपाल जयंती समारोह का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता जिला हमीरपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ओ.पी. शर्मा ने की।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी साहित्यकारों एवं नादौन के वरिष्ठ नागरिकों ने यशपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रसिद्ध साहित्यकार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद संस्थान के सभागार में कवि सम्मेलन एवं लेखक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नादौन के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने ‘साहित्यकार यशपाल का जीवन एवं स्वतंत्रता संग्राम में योगदान’ विषय पर भाषण दिए।

समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार सुशीला गौतम, अजीत दीवान, केसर सिंह पटियाल, राजेश चौहान, होशियार सिंह, दिलीप सिंह, लाल चंद ठाकुर, मनोहर लाल और केहर सिंह मित्र सहित नवोदित साहित्यकारों ने भी अपनी रचनाएं एवं शोध-पत्र प्रस्तुत किए।  इस अवसर पर यशपाल साहित्य परिषद नादौन के उपाध्यक्ष रत्न चंद रत्नाकर एवं विवेक शर्मा, निष्पक्ष भारती, नरेश मलोटिया, धर्म सिंह मन्हास, खुशी राम, अरविंद डोगरा, सुदेश शर्मा और अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

Top Post Ad

Below Post Ad