चंबा, 17 जनवरी, 2023 । स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश को भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय से कोविशील्ड वैक्सीन की 60,000 डोज प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य विभाग हि0 प्र0 ने वैक्सीन सभी जिलों को समान अनुपात मे वितरित कर दी है। सभी पा़त्र लाभार्थियों को नजदीकी सभी स्वास्थ्य केन्द्रो/कोविड वैक्सीन सीनेशन केन्द्रो में बुधवार से एहतियाती डोज लगाई जाएगी।
अतः सभी पा़त्र लाभार्थियों/नागरिकों से निवेदन है कि कृपया अपनी एहतियात डोज नजदीकी सरकारी कोविड वैक्सीन सेंटर में जरूर लगवाये ताकि कोविड महामारी से बचा जा सके। साथ ही कोविड-19 महामारी पर अंकुश लगाने में कोविड उपयुक्त उचित व्यवहार का पालन करे जिससे स्वस्थ प्रदेश का निर्माण हो सके।