Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती के आवेदन 01 अगस्त से 30 अगस्त तक पंजीकरण

सोलन, 27 जुलाई, 2022 । अग्निपथ योजना के तहत शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर ज़िलो से अग्निवीरों का चयन करने के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा प्रीथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशेहर में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने दी। कर्नल शलव सनवाल ने कहा कि योजना के तहत शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर ज़िलों के नवयुवको का 01 अगस्त, 2022 से 30 अगस्त, 2022 तक पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के बाद 27 सितम्बर, 2022 को 11 अक्तूबर, 2022 तक एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अग्निवीर ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर या 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होनी, कम से कम छह और  अधिकतम 10 चिनअप करने होंगे, 09 फीट के गड्ढे को पार करना होगा, जिगजैग बैलेसिंग दिखानी होगी, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें लम्बाई, वजन व सीने का माप लिया जाएगा तथा दस्तावेजों का सत्यापन होगा।
भर्ती निदेशक ने कहा कि अग्निवीरों को प्रथम वर्ष 30 हजार रुपये, द्वितीय वर्ष 33 हजार रुपये, तृतीय वर्ष 36,500 तथा चौथे वर्ष 40 हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई अग्निवीर हाइ सेंसिटिव या सीआइएसएफ क्षेत्र में जाता है तो उसे स्थायी जवान की तरह ही मानदेय के अतिरिक्त अलाउंस मिलेंगे। चार साल पूरे होने के बाद 11 से 12 लाख रुपये का सेवा निधि पैकेज मिलेगा। अगर ऑन ड्यूटी जान चली जाती है तो 48 लाख रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अग्निवीर की उम्र 17.5 वर्ष से 23 वर्ष की होनी चाहिए, जनरल ड्यूटी के लिए अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंक व हर विषय में 33 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है तथा तकनीकी पद के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री, गणित व अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक व हर विषय में 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी पद के लिए 12वीं एवं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो, किसी भी विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है, 12वीं कक्षा में अंग्रेजी और गणित, लेखा, बहीखाता विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी के ट्रेड्सकमैन के लिए 10वीं व आठवीं पास के लिए भर्ती होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad