Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

एक से 15 अगस्त तक हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होंगे जन संपर्क कार्यक्रम

मंडी, 26 जुलाई, 2022 । अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के तहत जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में एक से 15 अगस्त तक आउटरीच/जन संपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वह आज उपायुक्त कार्यालय के वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष में सोमवार को विभिन्न विभागों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बता दें कि ये कार्यक्रम जिले में चिन्हित स्थानों में उत्सव के रूप में मनाए जाएंगे।

ऐसे उत्सव जिले में हर दिन 5-6 चिन्हित स्थानों में आयोजित होंगे, जिनमें प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों सहित लगभग 5 हजार लोग भाग लेंगे। बैठक में कार्यवाहक सहायक आयुक्त एवं एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित एजैंडा मदवार प्रस्तुत किया। एडीसी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि इन कार्यक्रमों में अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनियां लगाना सुनिश्चित बनाएं।

जिले में हिमाचल तब से अब की थीम के साथ प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी, जिनमें स्वास्थ्य, गृह कृषि, पर्यटन, शिक्षा पीडब्ल्यूडी, उद्योग, जल शक्ति, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, उर्जा विभाग सहित अन्य विभाग शामिल होंगे। इनमें संबंधित विभाग अपने अस्तित्व के 75 वर्ष में राज्य की प्रगति की यात्रा का प्रदर्शन करेंगे। होर्डिंग, फलैक्स, गीत-संगीत, नुक्कड़ नाट्क के जरिए सरकार कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया जाएगा।

जतिन लाल ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके लोगों के लिए परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े। इसी कड़ी एडीसी ने कहा कि जिले में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विभाग सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, स्कूलों, काॅलेज इत्यादि के साथ हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित बनाएं।

जिले में यह अभियान 13 से 15 अगस्त के मध्य चलाया जाएगा। सभी विभाग सरकारी कार्यालयों, संस्थान, स्कूल, काॅलेज समेत जिले के हर घर तिरंगा पहुंचाना सुनिश्चित बनाएंगे। तिरंगे की कीमत नाम मात्र 9 रूपये तय की गई है।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार, एसडीएम सदर रितिका जिंदल, लोक निर्माण अधिशाषी अभियन्ता एस.के. धीमान, जीएम डीआईसी मंडी ओपी रजयाल, डीटीडीओ मनोज कुमार, उप-निदेशक उच्च शिक्षा सुदेश कुमार, उप-निदेशक प्रारंभिक अमर नाथ राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad