Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

एसजेवीएन ने उज्‍ज्‍वल भारत, उज्‍ज्‍वल भविष्य के अंतर्गत बिजली महोत्सव का किया आयोजन

शिमला, 25 जुलाई, 2022 । विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार दिनांक 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव के भाग के रूप में, उज्‍ज्‍वल भारत, उज्‍ज्‍वल भविष्य – विद्युत@ 2047 के अंतर्गत सप्ताह भर चलने वाला बिजली महोत्सव मना रहा है। श्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अवगत कराया कि बिजली महोत्सव प्रत्‍येक जिले में दो स्थानों (1556 स्थान) के साथ देश के सभी 773 जिलों में मनाया जा रहा है। भारत की जनता को समर्पित यह आयोजन देश की पूर्व उपलब्धियों और भविष्य की आकांक्षाओं के 75 वर्षों का महोत्‍सव है। यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व के तहत गत आठ वर्षों से विद्युत क्षेत्र में
अभूतपूर्व विकास को प्रदर्शित कर रहा है।

श्री नन्‍द लाल शर्मा ने आगे बताया कि एसजेवीएन हिमाचल प्रदेश तथा पंजाब राज्यों के सभी 35 जिलों के 70 स्थानों के लिए नोडल एजेंसी है। इसके अतिरिक्‍त, एसजेवीएन हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात के 9 जिलों के 18 स्थानों पर बिजली महोत्सव का भी आयोजन कर रहा है। सप्ताह भर चलने वाले इन समारोहों की श्रृंखला में, आज एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, सोलन, बिलासपुर, मंडी, चलोला (ऊना) और पांवटा स्थित छह स्थानों में बिजली महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुल्लू में माननीय शिक्षा मंत्री, श्री गोविंद सिंह ठाकुर, मण्डी में माननीय जल शक्ति मंत्री श्री महेन्द्र सिंह, पांवटा में माननीय विद्युत मंत्री श्री सुख राम चौधरी तथा चलोला (ऊना) में माननीय ग्रामीण
विकास मंत्री श्री वीरेन्द्र कंवर ने की।

इसी प्रकार, पंजाब में एसजेवीएन ने तीन स्थानों यथा कपूरथला, लुधियाना और फिरोजपुर में बिजली महोत्सव का आयोजन किया। फिरोजपुर स्थित समारोह में पंजाब सरकार के विद्युत मंत्री, माननीय श्री हरभजन सिंह ने भाग लिया। विद्युत क्षेत्र की उपलब्धियों को प्रचारित करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन इस राष्ट्रीय अभियान के सुचारू एवं सफल आयोजन को सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रहा है।

श्री नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि सप्ताह भर चलने वाले इस बिजली महोत्सव का ग्रैंड फिनाले दिनांक 30 जुलाई 2022 को उज्‍ज्‍वल दिवस के रूप में माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा। इस आयोजन में, दस चिन्हित जिलों से विद्युत क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी माननीय प्रधानमंत्री से वर्चुअली संवाद करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad