शिमला, 24 जुलाई, 2022 । हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय शिमला ने वन विभाग हिमाचल प्रदेश और द ओबेरॉय ग्रुप (द क्लार्क्स एंड द सेसिल) के सहयोग से एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया । अपूर्व देवगन (आईएएस) राज्य बोर्ड के सदस्य सचिव इस अवसर पर कई पेड़ (जैसे की देवदार, अखरोट आदि) लगाए और अभियान का शुभारंभ किया।
अभियान में राज्य बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय शिमला,क्षेत्रीय प्रयोगशाला शिमला और प्रधान कार्यालय के लगभग 35 कर्मचारियों ने अभियान में भाग लिया और देवदार,शाहबलूत, अखरोट और खुबानी के 200 पौधे अटल चिकित्सा विज्ञान संस्थान चमियाना, शिमला के पास लगाए गए।