कुल्लू(कसोल ), 14 जुलाई, 2022 । निदेशालय अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक मामले विभाग व हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से विभाग की अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिये चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत आज जिला की कसोल पंचायत के गांव चौकी व मनिकर्ण पंचायत के गांव शांगणा में कार्यक्रम हुए । आज हुए कार्यक्रमों में मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकार ने गीतों और नाटक के माध्यम से सरकार विशेषकर अनुसूचित जाति वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे विस्तार जानकारी दी । आज हुए कार्यक्रमों में मंच के कलाकारों ने लोगों को नशे से दूर रहने व कोरोना महामारी से बचाव बारे भी जागरूक किया।
कार्यक्रमों संबंधित जानकारी देते हुए मन्नत कला मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रमों के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि को 40000 से बढ़ाकर ₹51000 किया गया है, भवन निर्माण योजना के तहत गरीब परिवारों को मकान निर्माण हेतु दी जाने वाली राशि को एक लाख बीस हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख पचास हजार किया गया,सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली पेंशनो को भी बिना किसी आय के किया गया व सभी तरह की पेंशनो में वृद्धि की गई, साथ ही सरकार के अनुवर्ती कार्यक्रम, अंतरजातीय विवाह, सुजोप योजना,दिव्यांग विवाह योजना,जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से गांव वासियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर कसोल पंचायत की प्रधान बेसरू देवी वार्ड पंच मीरा देवी, विकास महिला मंडल की प्रधान तारा देवी व मनिकर्ण पंचायत की प्रधान यौवन लता वार्ड पंच सीमा महिला व युवक मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।