शिमला (जुन्गा ), 27 जुलाई, 2022 । जुन्गा में बेटे ने मां को तलवार से काट कर हत्या का मामला । शिमला के समीप जुन्गा के ठुंड गांव में 35 साल के रामेश्वर नाम के एक व्यक्ति ने अपनी 55 साल की मां की तलवार से काट कर कथित तौर पर हत्या की है । घटना रात बारह बजे की बताई जा रही है। एएसपी शिमला कमल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
वही बचाने गए भाई पर भी हमला कर दिया जिसमें भाई भी जख्मी बताए जा रहे हैं । रामेश्वर की दिमागी हालत भी ठीक न थी और उस समय वह शराब के नशे मे था।