Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

प्रधानमन्त्री की चाबी से चलने वाला खिलौना है मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर- एन. के. पन्डित

शिमला, 17 जुलाई, 2022 । आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज एन. के. पन्डित ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत करते हुए हिमाचल की भाजपा सरकार पर बड़ा राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी कि चाबी से चलने वाला खिलौना है हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर क्योंकि वो अपने दिमाग से कोई भी फैसला नहीं लेते केवल मोदी जी कि आरती उतारकर उनका ही गुणगान करते है ! पन्डित ने बिना नाम लिए कहा कि अपने नाम के पीछे राम लगाने से कोई भगवान नहीं बन जाता !
आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज व् कांग्रेस पार्टी के तेज तरार नेता एन. के. पन्डित ने मुख्यमन्त्री के उस व्यान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्री जय राम ठाकुर जी कहते है कि मण्डी हवाई अड्डा कोई खेल का मैदान नहीं जो एक महीने में तैयार हो जाये उन्होंने शिमला हवाई अड्डे पर पत्रकारों से रु-बरु होते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री जी आपको एक महीना नहीं पांच साल होने वाले है फिर क्यों नहीं बना मण्डी में हवाई अड्डा आप तो हवाई अड्डे के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे है ! पन्डित ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा 8 सीटों पर सिमट जाएगी और कांग्रेस पार्टी 60 सीट जीतकर स्पष्ट बहुमत की सरकार बनायेगी ! उन्होंने कहा की अब कांग्रेस पार्टी की आंधी चल पड़ी है जिसमे भाजपा व् आम आदमी पार्टी के कई नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे है !
आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज एन के पन्डित ने अपनी इस नियुक्ति पर राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी वाड्रा, सोनिया गाँधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नवी खान जी, सरदार दिलबाग सिंह जी, राष्ट्रीय महासचिव बलदेव ठाकुर जी, प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष और मण्डी कि लोकप्रिय सांसद प्रतिभा सिंह सहित कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का आभार प्रकट किया है !
पन्डित ने कहा कि भाजपा सरकार कि अब उलटी गिनती शुरू हो गयी है उन्होंने कहा कि भाजपा व् आम आदमी पार्टी के कई नेता उनके सम्पर्क में है तथा कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला अभी आगे भी जारी रहेगा जब तक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस कि सरकार नहीं बनती तब तक कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता चिंगारी कि तरह काम करेगा उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस जड़े है कोई पत्ते नहीं जो सुख जाये ! पन्डित ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कि जनता बड़ी बेसब्री से कांग्रेस पार्टी कि सरकार बनने का इंतजार रही है !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad