शिमला, 30 जुलाई, 2022 । राजीव भवन में सेवा दल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष विक्रम ठाकुर और धर्मेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस शिमला ग्रामीण की अध्यक्षता मे मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे 200 से अधिक युवाओं ने भागीदारी सुनिश्चित की व मिशन 2022 को ले कर सभी युवाओं ने अपने विचार सांझा किए। इस मीटिंग में मुख्य रूप से विधायक विक्रमादित्य सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सेवा दल अनुराग शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा मौजूद रहे।
इस मीटिंग में यंग ब्रिगेड की कार्यकारिणी को नियुक्ति पत्र भी जारी किए गए। कार्यकारिणी में युगल ठाकुर(महासचिव), राज कुमार(महासचिव), संजीव कुमार (महासचिव), रविंदर परमार (महासचिव), जोगिंदर कुमार (महासचिव), चंदर शेखर (महासचिव), यशवंत वर्मा (सचिव), राकेश शर्मा (सचिव), मोहिंदर सिंह (सचिव), अजय भारद्वाज (सह सचिव), वीरेंद्र कुमार (सह सचिव), राकेश (सह सचिव), प्रदीप कुमार (सह सचिव), के पद पर नियुक्त किए गए। चंदन चौहान, गिरीश शर्मा, हेमंत शर्मा, राहुल कश्यप, राकेश वर्मा, धीरज, विजय, नीरज, आशीष वर्मा, अमित गर्ग, निखिल, प्रवीण, रिंकू, मुकेश, वीरेंद्र, विनोद, खामेश, विशाल ठाकुर, अशोक, पवन, आदि भी मौजूद रहे तथा 2022 के इलेक्शन मे विधायक विक्रमादित्य सिंह को 10000 के मार्जन से जीतने के लिए संकल्प लिया।।