मंडी(बग्गी ), 12 जुलाई, 2022 । हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र मंडी द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सौजन्य से गांव बग्गी तहसील बल्ह में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय मंडी से वित्तीय साक्षरता समन्वयक राकेश ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा के वित्तीय शिक्षा का महत्व समाज में और किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक बहुत ही प्रासंगिक पहलू है, क्योंकि यह निर्णय लेने में मदद करता है, यह जीवन की गुणवत्ता में सुधार में योगदान देता है जिससे बेहतर विकास होता है। उन्होंने बचत का महत्व समझाते हुए कहा के बचत से न केवल हम सम्पत्ति और संसाधनों का निर्माण कर सकते हैं बल्कि बुरे दिनों के दौरान विपदा को भी कम कर सकते हैं।
उन्होंने कहा के यह हमारा दुर्भाग्य है कि हमें वित्तीय मामलों का ज्ञान स्कूल एंव कॉलेजों के माध्यम से नहीं मिल पाया है, जिस कारण हममें वित्तीय साक्षरता का आभाव है । उन्होंने कहा कि इंटरनेट बैंकिंग अपने ग्राहकों को चौबीसों घंटे कहीं भी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। यह ग्राहकों को बिना शाखा में जाए, कहीं भी केवल एक क्लिक पर विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, भीम, यूपीआई, यूएसएसडी, बैंक की मुख्य ऋण योजनाओं जैसे मिनी ट्रक ऋण योजना, गृह निर्माण, वाहन ऋण, वेतन पर ऋण आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी।
डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं मंडी श्री कमलेश कुमार ने कहा के सहकारिता आंदोलन में हिमाचल प्रदेश ने नेतृत्व किया है। बहुत सारे राज्य ऐसे हैं जो सहकारिता के क्षेत्र में हिमाचल के बाद आये लेकिन वे आज हमसे काफी आगे निकल गए हैं। उन्होंने कहा आज जरूरत है ईमानदारी से कार्य करने की , महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की , नौजवानों को अपने साथ जोड़ने की , नयी तकनीक अपनाने की और सही निर्णय लेने की। अगर ये सारी चीजें कर लें तो कोई भी हमें आत्मनिर्भर बनने से नहीं रोक सकता।
उन्होंने मंडी की सहकारी सभाओं से अनुरोध किया कि वो बैंक शेयरों को 100 रूपए से 500 रूपए में जल्द से जल्द रूपान्तरण करें ताकि इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जा सके। इस शिविर में सहकारी सभा के सचिव गिरधारी लाल शर्मा , स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान विकास गुप्ता, उप प्रधान दया राम, वार्ड मेम्बर कमला देवी, पुष्पा देवी , तिखू राम , मीरा देवी, लक्ष्मी चंद और गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।