शिमला, 27 जुलाई, 2022 । शिमला के शोघी- मेहली बाईपास के बियोलिया में मोड़ पर सेब से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । जानकारी के अनुसार हादसा सड़क धंसने से हुआ है । यह ट्रक शिमला (ढली) से पंजाब के लिए करीब 750 सेब की पेटियां भरकर ले जा रहा था ।
सड़क के अचानक धंसने से अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गया । ट्रक नंबर PB 23M 5745 में चालक परिचालक दोनों सुरक्षित है ।