Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

खाद्य आपूर्ति उपभोक्ताओं की eKYC की अन्तिम तिथि 15 अगस्त 2022

बिलासपुर, 15 जुलाई, 2022 – जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में उपभोक्ताओं की eKYC का कार्य पुनः आरम्भ कर दिया गया है तथा जिला में अब तक 46 प्रतिशत उपभोक्ताओं काeKYC किया जा चुका है। भारत सरकार के निर्देशानुसार शत प्रतिशत उपभोक्ताओं का eKYC किया जाना आवश्यक है तथा इस कार्य के लिए सरकार द्वारा 15 अगस्त 2022 अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है।

किसी भी उपभोक्ता का eKYC न करवाने के फलस्वरूप राशन वितरण नहीं रोका जायेगा प्रदेश सरकार द्वारा eKYC का कार्य करने के लिए उचित मूल्य की दुकान धारक को 4/- रूपये प्रति उपभोक्ता राशी का भुगतान किया जा रहा है अतः उपभोक्ताओं की eKYCउनकी सुविधा के अनुरूप घर द्वार या उचित मूल्य की दुकान पर उचित मूल्य की दुकान धारक द्वारा किया जायेगा। तथा किसी भी उपभोक्ता कोeKYC के कार्य के लिए उचित मूल्य की दुकान पर आने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा उचित मूल्य की दुकान धारक द्वारा व्यस्ततम समय में केवल उन्ही उपभोक्ताओं का eKYC किया जायेगा, जो कि राशन लेने आये होंगे तथा तथा अन्य उपभोक्ताओं का eKYC प्रातः या सायंकाल में किया जायेगा।

उचित मूल्य की दुकान धारक उपभोक्ताओं व् स्वयं की सुविधा के मद्येनजरeKYC का कार्य गाँव/महोल्ला /पंचायत घर/महिला मण्डल / सरकारी स्कूल प्रांगण जैसे उचित स्थानों को चिन्हित करके उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना देकर eKYC कार्य करेंगे। ऐसे उपभोक्ता जो कि पढाई, रोजगार इत्यादि के कारण अपने घर गाँव से दूर है वह प्रदेश की किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर अपना eKYC करवा सकते हैं। और यदि प्रदेश से बाहर रहते है तो घर आने पर अपना eKYC करवा सकते है। यदि किसी उपभोक्ता या उचित मूल्य की दुकान धारक को इस कार्य में कोई असुविधा होती है या कोई जानकारी वांछित हो तो वह जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर जिला बिलासपुर के कार्यालय दूरभाष संख्या 01978-222349 पर संपर्क कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad