बिलासपुर, 3 अगस्त, 2022 । जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि एकाउंट असिस्टेंट एवं अकाउंटैंट के 10 पदों के लिए कैंपस साक्षात्कार लेने का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मोहन टांसपोर्ट कम्पनी बिलासपुर द्वारा 5 एकाउंट असिस्टैंट एवं अकाउंटैंट के पदों हेतू साक्षात्कार लिया जायेगा जिसमें न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता बी कॉम अथवा एमकॉम होगी जिसके लिए मासिक मानदेय दस हजार रूपये से पन्द्रह हजार रूपये दिया जायेगा।
इच्छुक उम्मीदवार 6 अगस्त को मोहन ट्रांसपोर्ट कम्पनी प्लाट न0 3 इंडस्ट्रियल एरिया बिलासपुर में पहुंच कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इसी तरह पी, सोनी एसोसिएटस, बिलासपुर द्वारा भी पांच अकाउंटैंट के पदों को भरने हेतू भी साक्षात्कार लिये जांयेगे जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बी कॉम अथमा एमकॉम तथा चार या पांच वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए तथा इसके लिए मानदेय पन्द्रह हजार रूपये मासिक दिया जायेगा। इन पदों के लिए महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगा।
इच्छुक उम्मीदवार 6 अगस्त को पी0सी सोनी एसोसिएट शॉप न0-15 व्यास कॅम्प्लैक्स,नजदीक बस स्टैंड बिलासपुर में पहुॅच कर इस साक्षात्कार में भाग ले सकते है। मैहता ने इन साक्षात्कार में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से अग्रह किया है कि वे सही तरीके से मास्क पहन कर आयें एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करें।