मंडी, 04 अगस्त, 2022 । जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2022-23 के लिए 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी 18 अगस्त, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा में प्रवेश हेतु वही विद्यार्थी पात्र हैं, जो वर्ष 2022-23 में मंडी जिला के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी विद्यालय में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत हो।
उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी आवेदन करने तथा इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति या जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह की वैब साइट का अवलोकन कर सकते है। इसके अतिरिक्त दूरभाष नम्बर 01905-282046 पर किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं ।