चंबा, 29 अगस्त, 2022 । जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा 4 सितंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाना जिला ऊना में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 25 से अधिक नामी कंपनियां रोजगार देने के लिए मेले में आ रही है।
उन्होंने जिला के सभी युवाओं से आह्वान किया है कि मेले में भारी संख्या में भाग लेकर रोजगार के अवसर प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय ऊना के दूरभाष नंबर 01975-226068 पर सम्पर्क कर सकते है।