शिमला(जुन्गा), 07 अगस्त, 2022 । प्रथम सशस्त्र पुलिस वाहिनी जुन्गा में वाहिनी की स्थापना का 51वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि समादेशक भगत सिंह ठाकुर, भा0पु0से0 थे जिन्होंने गार्द से सलामी ली । इसके अतिरिक्त प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, उनके परिवारजन, पुलिस विभाग से सेवानिवृत कर्मचारीगण एवं स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे । वाहिनी के स्थापना दिवस के उपलक्ष में हिमाचल पुलिस आरकैस्ट्रा द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम तथा साथ ही खेलकूद प्रतियोगितओं का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समादेशक भगत सिंह ठाकुर ने सेवानिवृत कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों का इस आयोजन में पधारने पर हार्दिक अभिनन्दन व धन्यवाद किया व वाहिनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस शुभ दिवस की बधाई दी तथा इस उपलक्ष पर संजय कुण्डु , पुलिस महानिदेशक, हि0 प्र0 से प्राप्त बधाई सन्देश को पढ कर सुनाया । साथ ही उन्होंने वाहिनी में किये जा रहे विकासात्मक कार्यों बारे प्रशासनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व वाहिनी के गठन एवं विकास में भूतपूर्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योगदान की सराहना की तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया तथा साथ ही दरबार भी आयोजित किया गया जिसमें समादेशक महोदय द्वारा वाहिनी के कर्मचारियों व सेवानिवृत पुलिस कर्मचारीगणों की समस्याओं बारे चर्चा की गयी ।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रथम सशस्त्र पुलिस वाहिनी की स्थापना का 51वां स्थापना दिवस
Sunday, August 07, 2022
0