Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

रोटरी सोलन ने देश की आजादी के 75 साल पूरा होने पर निशुल्क होम्योपैथिक कैंप लगाया गया

सोलन, 07 अगस्त, 2022 । रोटरी क्लब सोलन ने देश की आजादी के 75 साल पूरा होने के मौके पर  केयर एंड शेयर सपरून मे होम्योपैथिक कैंप सोलन  होम्योपैथी कॉलेज   के सहयोग से निशुल्क होम्योपैथिक कैंप लगाया गया। रोटरी सोलन के प्रधान अनिल चौहान ने बताया  कि रोटरी इंडिया  देशभर में  देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. और रोटेरियंस लोकहित के कामों में जुटी हुई हैं।

इसके तहत  आज सोलन मे  फ्री होम्योपैथिक मेडिकल कैंप लगाया गया। इस कैंप के माध्यम से 121  से अधिक मरीजों की जांच कर मुफ्त होम्योपैथी दवाइयां प्रदान की गई। और इस निश्शुल्क होम्योपैथिक कैंप में डॉ मनीष त्रिपाठी, डॉ शालिनी, डॉ आकाश, डॉ स्माइली शर्मा, डॉ जतनप्रीत, डॉ मोहद  जुबैर ने सोलन के लोगो कि जाँच की

सोलन होम्योपैथिक कॉलेज के प्रोफेसर डॉ मनीष  त्रिपाठी ने बताया कि  होम्योपैथी में व्यक्ति के लक्षणों को पूरी तरह से जानने के बाद व्यक्ति का संपूर्ण इलाज करते हैं। ऐसा करने से होम्योपैथिक दवाई शरीर के अंदर जाकर जीवनी शक्ति वाइटल फोर्स देती है। उन्होंने बताया कि किडनी स्टोन, पित्ताशय की सिगल पथरी, गर्भाशय का ट्यूमर, स्तन की गांठ, शरीर पर होने बाले मस्से, चर्म रोग, एलर्जी, शुरुआती अवस्था में पता लगने वाला हार्निया, बुखार, जुकाम आदि के मामलों में होम्योपैथी से सफल इलाज हुए हैं। कैंप में सुखदेव रतन व् जितेंदर भल्ला  ने रजिस्ट्रेशन व दवाइयां देने की जिम्मेवारी संभाली।

कैंप में सोलन होम्योपैथिक कॉलेज के प्रिंसिपल पवन देवदी, प्रशासनिक ऑफिसर विशाल शर्मा  रोटरी सोलन से सेक्रेटी  कमल अटवाल, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 जोन 2 अस्सिस्टेंट गवर्नर मनीष तोमर,  अरुण तेहन, जितेंदर भल्ला  प्रोजेक्ट चेयरमैन बी सी सेगल,  मनोज कोहली, विजय दुग्गल; देश मित्तर कार्तिक सूद इनरव्हील सोलन से नताशा, आरती दुगगल, सवित्त भल्ला, सुखदेव रतन  आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad