Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

विपिन सिंह परमार ने सभी सदस्यों से की रचनात्मक सहयोग की अपील

शिमला, 09 अगस्त, 2022 ।  हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने अपने कार्यालय कक्ष में सर्वदलीय बैठक के दौरान सता पक्ष तथा प्रतिपक्ष के सभी माननीय सदस्यों से सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की। गौरतलब है कि विधान सभा सचिवालय में पूर्वाह्न 11:00 बजे सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संसदीय कार्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष,  मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश सरकार, बिक्रम सिंह जरयाल तथा सी0 पी0 आई0 एम0 के नेता एवं माननीय विधायक राकेश सिंघा मौजूद थे।

इस अवसर पर परमार ने कहा कि वह अपने दायित्व के बारे में पूरी तरह वाकिफ है तथा उनका सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध रहेगा कि वे सत्र के संचालन में अपना भरपूर सहयोग दें व सदन के समय का सदुपयोग जनहित से जुड़े मुददों को उठाने के लिए करें। उन्होंने कहा कि लोक सभा तथा विधान सभा लोकतन्त्र के मन्दिर हैं और हि0 प्र0 विधान सभा की अपनी एक उच्च परम्परा तथा गरिमा है। उन्होंने सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध किया कि वे महत्वपूर्ण विषयों
पर चर्चा में भाग लें तथा मंथन से हल निकालने का प्रयास करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad