मण्डी, 11 अगस्त, 2022 । सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा मण्डी के पुलघराट स्थित अपने उपक्रम राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के प्रशिक्षण संथान के माध्यम से भारत सरकार की “कौशल विकास योजना” के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में नि:शुल्क कराये जा रहे कोर्सों में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। एन.एस.आई.सी. प्रबंधक लोकेश भाटिया ने बताया कि वर्ष 2022-23 में इस योजना के अंतर्गत “डाटा एंट्री ऑपरेटर”, “कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग”, “कटिंग टेलरिंग” व “एम्ब्रॉइडरी एंव फैब्रिक पेंटिंग” जैसे कोर्सों में 100 युवाओं को एनएसआईसी प्रशिक्षण संथान मण्डी में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसके लिए आवेदन आमंत्रित हैं।
इच्छुक अभियार्थी 2 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड व योग्यता प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी से साथ प्रशिक्षण केंद्र में आवेदन कर सकता है। ये कोर्स सभी वर्ग व जाति के लोगों के लिए पूर्णतया नि:शुल्क हैं और कोई पारिवारिक आय सीमा भी नहीं है। कोर्स के बाद प्रतिभागियों को एनएसआईसी व मंत्रालय की तरफ से प्रमाण पत्र दिए जायेंगे और अपना व्यवसाय शुरू
करने व रोजगार दिलवाने में सहायता की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभियार्थी, निगम के मण्डी कार्यालय से
संपर्क करें या कार्यालय दूरभाष 01905-226471 से भी जानकारी प्राप्त कर सकता है।