पांगी, 23 अगस्त, 2022 । विधायक जियालाल कपूर ने आज पांगी प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत के थांदल में वन विभाग के निरीक्षण कुटीर का लोकार्पण और मलासनी माता मंदिर के सौंदर्यीकरण व सराय भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वन विभाग के निरीक्षण कुटीर के निर्माण में 30 लाख की धनराशि व्यय की गई है।
उन्होंने युवा मंडल थांदल की मांग पर स्टेज निर्माण के लिए डेढ़ लाख की धनराशि देने का ऐलान किया। विधायक कपूर ने 25-25 हजार की धनराशि पुरथी और थांदल के महिला मंडल को देने की स्वीकृति प्रदान की । उन्होंने संबंधित विभाग को पुर्थी मे मलासनी माता मंदिर की सराय भवन के निर्माण को तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात विधायक ने ग्राम पंचायत शौर के लगभग 70 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन की आधारशिला भी रखी।