Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

हिमाचल में कर्मचारी चयन आयोग ने बढ़ाई 1647 पदो को भरनें की तिथि, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

शिमला। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में 1647 पदों को भरने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब 5 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तय थी। बता दे कि अभ्यर्थियों को आवेदन करने में आ रही तकनीकी समस्या के चलते आयोग ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि सबसे अधिक पद प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी के 467 और एचआरटीसी में कंडक्टरों के 360 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोशन लि. में जूनियर ऑफिस असिस्टैंट अकाऊंटस पोस्ट कोड-1072 के 42 पद, हेल्थ एंड फैमिली वैल्फेयर में ऑप्रेशन थिएटर असिस्टेंट पोस्ट कोड-1073 के 162 पद भरे जाएंगे। विद्युत विभाग धर्मशाला में जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रीकल पोस्ट कोड-1078 के 78 पद भरे जाएंगे।

पदों का विवरण – टेक्नीकल एजुकेशन वोकेशनल एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सुंदरनगर में असिस्टेंट लाइब्रेरियन पॉलटैक्नीक पोस्ट कोड-1015 के 2 पद, लेबोरेटरी टेक्नीशियन पोस्ट कोड-1016 के 2 पद, लेबोरेटरी असिस्टैंट पोस्ट कोड-1017 के 6 पद, इंस्ट्रक्टर कॉरपेंटर पोस्ट कोड-1038 के 2 पद, इंस्ट्रक्टर कम्प्यूटर लैब पोस्ट कोड-1039 के 15 पद, इंस्ट्रक्टर पोस्ट कोड-1040 के 9 पद, इंस्ट्रक्टर पंप ऑप्रेटर पोस्ट कोड-1041 के 2 पद भरे जाएंगे।

इंस्ट्रक्टर बेसिक कोस्मैटोलॉजी पोस्ट कोड-1042 के 3 पद, इंस्ट्रक्टर डेस्कटॉप पब्लिशिंग पोस्ट कोड-1044 का एक पद, इंस्ट्रक्टर ड्रैस मेकिंग पोस्ट कोड-1045 का एक पद, इंस्ट्रक्टर फैशन डिजाइन टैक्नोलॉजी पोस्ट कोड-1046 के 4 पद, इंस्ट्रक्टर फूड एंड बैवरेज सर्विस असिस्टैंट पोस्ट कोड-1047 का एक पद, इंस्ट्रक्टर डिजिटल फोटोग्राफर पोस्ट कोड-1048 का एक पद भरे जाने हैं।

इंस्ट्रक्टर स्टेनोग्राफी सैक्रेटेरियल असिस्टेंट इंगलिश पोस्ट कोड-1050 के 3 पद, इंस्ट्रक्टर सरफेस ओरनामैंट तकनीक पोस्ट कोड-1051 के 2 पद, इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रीशियन पोस्ट कोड-1052 के 34 पद, इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रानिक मैकेनिक पोस्ट कोड-1053 के 2 पद, इंस्ट्रक्टर फिटर पोस्ट कोड-1054 के 14 पद, इंस्ट्रक्टर इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी पोस्ट कोड-1055 का एक पद, इंस्ट्रक्टर इंस्ट्रूमैंट मैकेनिक पोस्ट कोड-1056 का एक पद, इंस्ट्रक्टर मैकेनिस्ट पोस्ट कोड-1057 का एक पद, इंस्ट्रक्टर रैफरीजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग तकनीक पोस्ट कोड-1058 के 2 पद भरने हैं।

इंस्ट्रक्टर मैकेनिक मोटर व्हीकल पोस्ट कोड-1059 के 12 पद, इंस्ट्रक्टर सोलर टैक्नीशियन इलैक्ट्रीकल पोस्ट कोड-1060 के 5 पद, इंस्ट्रक्टर सर्वेयर पोस्ट कोड-1061 के 3 पद, इंस्ट्रक्टर टर्नर पोस्ट कोड-1062 के 6 पद, होस्टल सुपरींटैंडैंट पोस्ट कोड-1063 का एक पद, कम्प्यूटर असिस्टैंट पॉलीटैक्नीक पोस्ट कोड-1064 के 2 पद, वर्कशाप इंस्ट्रक्टर फिटिंग पोस्ट कोड-1065 का एक पद और वर्कशाप इंस्ट्रक्टर सीट मैटल पोस्ट कोड-1066 का एक पद भरा जाना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad