बिलासपुर, 9 सितम्बर, 2022 । कौशल विकास निगम बिलासपूर जिला समन्वयक शिखा धीमान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम सीडैक मोहाली तथा सीटीआर लुधियाना के सहयोग से हिमाचली युवाओं के विभिन्न रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्याक्रम को आरम्भ किया जा रहा है।
निगम द्वारा प्रयोजित सभी कार्यक्रम पुरी तरह से निशुल्क तथा अनिवार्य रूप् से आवासीय होगें। सीडैक मोहाली द्वारा तीन माह की अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम एडवासड कोर्स आफ इन्टरनैट ऑफ थिगंस, एडवासड कोर्स ऑन साइवर सिक्योरिटी, एडवासड कोर्स ऑन इन्डसट्रीयल आटोमोसन और रोवोटोटिक्स, एडवासड कोर्स ऑन कैड इजींनियरिंग, एडवासड कोर्स ऑन आर्टीफीसीयल इन्टैलीजैंस, एडवासड कोर्स ऑन मोवाईल एप सिक्योरिटि, एडवासड कोर्स ऑन वैव डिजायनिंग एण्ड डैवैल्पमैट तथा एडवासड कोर्स ऑन डैटा साईसिज करवाए जाएगे।
सीटीआर लुधियाना के द्वारा छः माह की अवधि के सीएनसी प्राग्रामीग एण्ड मशीनिंग, एडवास डिप्लोमा इन मीशन मैटैनैंस एडं आटोमेशन, मास्टर सर्टीफिकेट कोर्स इन कैड कैम, सर्टीफिकेट कोर्स इन सीएन टर्निंग, तथा सर्टीफिकेट कोर्स इन सीएन मीलिंग करवाए जाएगे। पात्रता की जानकारी के लिए इच्छुक उमीदवार निगम के हैल्पलाइन न0 08772623383 पर सम्पर्क कर सकते है या निगम की वैवसाइट www.hpkvn.in पर जाकर सम्बन्धित कार्याक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।