Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

मीडिया कर्मियों के लिए निःशुल्क ह्रदय रोग चिकित्सा शिविर शनिवार को

शिमला, 01 सितम्बर, 2022 । प्रेस क्लब ऑफ शिमला और आईजीएमसी के ह्रदय रोग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मीडिया कर्मियों के लिए 03 सितंबर (शनिवार) को प्रेस क्लब परिसर में निःशुल्क ह्रदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर अपरान्ह 2ः00 बजे से 4ः00 बजे तक लगेगा। इस जांच शिविर में आईजीएमसी के चिकित्सकों द्वारा ह्रदय संबंधी बीमारियों की जांच की जाएगी। शिविर में मीडिया कर्मियों की ईसीजी भी की जाएगी।

प्रेस क्लब ऑफ शिमला के अध्यक्ष उज्जवल शर्मा ने बताया कि जिन मीडिया कर्मियों व प्रेस क्लब सदस्यों ने जुलाई माह में प्रेस क्लब में आयोजित शिविर में अपने ब्लड टैस्ट करवाए हैं, वे इस शिविर में अपनी रिपोर्ट्स सहित अवश्य पहुंचें। शिविर में आईजीएमसी के ह्रदय रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि आजकल के बदलते वातावरण, खानपान में बदलाव की वजह से ह्रदय रोग तेजी से फैल रहा है। ऐसे में समय-समय पर ह्रदय की जांच कराना जरूरी है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से इस शिविर में आने का आहवान किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad