Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

उपायुक्त ने निकाला रैफेल ड्रा, टिकट संख्या 029519 को मिला 10 ग्राम सोना

नाहन, 10 अक्तूबर, 2022 – उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी राम कुमार गौतम ने आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर का रैफेल ड्रा निकाला जिसमें रैफल ड्रा टिकट संख्या 029519 ने पहला इनाम 10 ग्राम सोना प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि दूसरा इनाम रैफल ड्रा संख्या 050630 को 08 ग्राम सोना मिला और तीसरा इनाम रैफल ड्रा संख्या 065110 को 05 ग्राम सोना मिला। इसी प्रकार चैथा इनाम रैफल ड्रा संख्या 042021 और 066554 को 02 लैपटॉप मिले तथा पांचवा इनाम रैफल ड्रा संख्या 094262 और 018834 को 02 एंड्रॉइड फोन बड़ी स्क्रीन मिले।
उन्होंने बताया कि छटा इनाम रैफल ड्रा संख्या 017071 और 091990 को 02 टैबलेट मिले तथा सातवां इनाम रैफल ड्रा संख्या 093032 और 019005 को 02 एंड्रॉइड फोन छोटी स्क्रीन मिले। इसके अतिरिक्त, आठवां इनाम रैफल ड्रा संख्या 015329 और 050405 को 02 स्मार्ट घड़ी मिली तथा नौवां इनाम रैफल ड्रा संख्या 099655 और 082658 को 02 ब्लू टूथ स्पीकर मिले। उन्होंने बताया कि दसवां इनाम रैफल ड्रा संख्या 065901 और 048062 को 02 हेडफोन मिले।
राम कुमार गौतम ने सभी विजेताओं को बधाई दी और जिला वासियों का आहवान किया की जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर पीडित मानवता की सेवा में तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ करने के लिए इसकी सदस्यता ग्रहण करें ताकि जरूरतमंदों की सेवा की जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चैहान के अतिरिक्त जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad