शिमला, 30 अक्टूबर, 2022 । जिला सिरमौर में 29.10.2022 व 30.10.2022 को हिमाचल प्रदेश पुलिस अलग-अलग मामलों में 28 लाख 25 हजार रुपये बरामद किये है। पुलिस द्वारा यमुनाघाट बैरियर, पांवटा साहिब के पास कुल्हाल, उत्तराखउं की तरफ से आ रही कार न0 एच0आर0-02-ए0एफ0-1200 1⁄4 सविफट ड़िजायर1⁄2, जिसे नितिन त्यागी पुत्र श्री अश्वनी त्यागी निवासी मकान न0 1257 गोविन्दपुरी, यमुनानगर, हरियाणा चला रहा था, को चैकिंग हेतु रोका गया एवं कार की तलाशी करने पर कार के डैशबोर्ड व ड्राइवर सीट के पिछले कवर से 8 लाख 52 हजार रुपये बरामद किये गये।
30.10.2022 को पुलिस द्वारा यमुनाघाट बैरियर, पांवटा साहिब के पास कुल्हाल, उत्तराखंड की तरफ से आ रही एक कार न0 यू0पी0-12-बी0बी0-7901 1⁄4टी0यू0बी0-3001⁄2 की चैकिंग के दौरान 12 लाख 73 हजार 100 रूप्ये बरामद किये गये। ये पैसे कार की पिछली सीट पर एक बैग में रखे हुए थे। इस गाड़ी को रवि कुमार पुत्र श्री कवंर सैन
निवासी मकान न0 168 साउथ किशनपुरी मुज्फरनगर, उत्तर प्रदेश चला रहा था। एक अन्य मामले में पुलिस द्वारा 3 लाख रूप्ये यमुनाघाट बैरियर पांवटा साहिब में गाडी न0 यू0के0-07-डी0सी0-8578 मारूती स्विफट से बरामद किये गये जिसे महेन्द्र पाल सिंह पुत्र सरदार रितोख सिंह मकान न0 37 फेस-1 सुन्दरवाला, रामपुर, देहरादून चला रहा था।
इस के अतिरिक्त पुलिस द्वारा एक अन्य मामले में 4 लाख रूप्ये चैकिंग के दौरान यमुनाघाट बैरियर पर एक । चसपमक वित ठतम्र्रं गाड़ी, जिसे अमीर हुसैन निवासी हसनपुर तहसील विकासनगर, जिला देहरादून चला रहा था से बरामद किये गये। उपरोक्त बरामद की गई राशि की पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। यहां यह कहना उचित होगा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा राज्य मे हो रहे विधान सभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों से लगती सीमाओं को पूरी तरह से सील किया गया है तथा गाड़ियों की गहनता से जांच की जा रही है।