बसदेहड़ा, 24 अक्टूबर, 2022 । हिमाचल प्रदेश वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बसदेहड़ा गांव में आयोजित वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता में इसी गांव के नौजवान रोहित बाली जिसने बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर हिमाचल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया को सम्मानित किया। उन्होने इस नौजवान की सराहना में बच्चों कों भी इससे प्रेरणा लेने का आग्रह किया।
रोहित बाली 12 वर्ष की अल्प आयु से बाॉडी बिल्डिंग के शौकीन हैं। इसके लिए वह हर रोज शारीरिक मेहनत,
खानपान व दिनचर्या पर विशेष ध्यान रखते है। उन्होंने बच्चों कों नशों से दूर रहकर अपनें स्वस्थ खानपान व
सेहतमंद रहने के लिए रोज एक्सर्साइज करनें पर बल दिया। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों सें भी उनका सही
मार्गदर्शन करनें के विशेष ध्यान देने पर बल दिया। ताकि बच्चों में अच्छी सेहत व सुडौल शरीर बनाने का शौक पैदा
हो।