कुल्लू, 29 अक्टूबर, 2022 । राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज कुल्लू ज़िला के उपायुक्त आशुतोष गर्ग व पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा को किया सम्मानित। राज्यपाल आज कुल्लु के देवसदन में रूपी-सराज कला मंच और हिमाचल कला,भाषा एवं संस्कृति अकादमी तथा संस्कार भारती हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा ज़िले में किये गए सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए संस्था द्वारा आज सम्मानित किया गया है, इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में लोगों में सामाजिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ता है तथा समाज को एक अच्छा संदेश जाता है। उन्होंने उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक को बधाई भी दी। इस अवसर संस्था के अध्यक्ष डॉ इन्द्र सिंह ठाकुर, सचिव डॉ दयानन्द गौतम व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
