Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

डीसी आदित्य नेगी ने दी दीवाली की शुभकामनाएं, पर्यावरण संरक्षण में मांगा सहयोग

शिमला, 23 अक्तूबर, 2022- उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए जिलावासियों से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दीपावली खुशियों एवं रोशनी का त्यौहार है, लेकिन दीपावली के दौरान छोड़े जाने वाले तेज आवाज के पटाखे पर्यावरण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
आदित्य नेगी ने कहा कि सभी ग्रीन पटाखे चलाएं क्योंकि अन्य पटाखों से वायु प्रदूषण फैलता है। इन पटाखों के जलने से नाइट्रोजन डाइऑक्‍साइड, सल्फर डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसे निकलती हैं जिनसे अस्थमा व ब्रॉन्‍काइटिस जैसी सांसों से संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि पटाखे चलाने का समय रात 8 से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा सभी जिला प्रशासन का सहयोग करें।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम मशीनों एवं वीवीपीएटी का प्रथम रेंडमाइजेशन करने के उपरांत फागू वेयर हाउस में दूसरे दिन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष मशीनों का पृथक्करण किया गया। उन्होंने कहा कि चुनावी पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों का रेंडमाइजेशन एवं पृथक्करण राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया जाता है।

उन्होंने कहा कि मशीनों का पृथक्करण कर आज 62- कुसुम्पटी, 63- शिमला, 64- शिमला ग्रामीण एवं 61- थिओग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को आज ईवीएम तथा वीवीपैट मशीने भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि पीछे कल बाकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम एवं वीवीपीएटी भेजी गई थी। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad