कुल्लू, 30 अक्टूबर, 2022 । ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू अशुतोष गर्ग, ने आज स्वीप अभियान के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक की श्रंखला का शुभारंभ ढालपुर चौक से किया। उन्होंने कहा कि पूरे ज़िले में यह नुक्कड़ नाटक मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से किये जाएंगे।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ज़िले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मत बहुमूल्य है तथा यह अधिकार ही हमे एक अच्छी सरकार चुनने का सुअवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन विभाग द्वारा नुक्क्ड़ नाटकों, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं व अन्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे मतदान केंद्रों जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा था वहां इस तरह की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि ज़िले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।
