शिमला, 14 अक्टूबर, 2022 । देश भर के औ़द्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में व्यावसायकि प्रशिक्षण ले रहे छात्रों के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ( इग्नू ) स्नातक डिग्री की पढ़ाई करवाएगी। यह सुविधा छात्रों को उनके सस्ंथान पर ही उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि छात्र व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ-&साथ उच्च शिक्षा भी हासिल कर सकें। हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यू0जी0सी0) ने छात्रों को किसी भी संस्था से दो डिग्री /डिप्लोमा में साथ-साथ पढ़ाई करने की अनुमाति प्रदान कर दी है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ( इग्नू ) और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय , भारत सरकार के बीच हुए समझौता ज्ञापन के अनुसार देशभर के सभी ‘औ़द्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों’, ‘जन शिक्षण संस्थानों’ तथा ‘प्रधानमंत्री कौशल केन्द्रों’ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को उन्हीं के संस्थान में उच्च शिक्षा की सुविधा मुहैया करवाई जानी है। इसके तहत प्रदेश में 47 औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ‘इग्नू-एम0एस0डी0ई0 एक्सटेंशन सेंटर’ स्थापित किए जा चुके हैं जिनमें छात्र प्रवेश ले रहे हैं।
इग्नू में जुलाई 2022 सत्र् के लिए यू0जी0 एवं पी0जी0 कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 व 2624613 पर सम्पर्क कर सकते हैं।