Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

10वीं पास के लिए रोजगार पाने का मौका, कांस्टेबल के 287 पदों पर भर्ती

नई दिल्ली । ITBP में रोजगार पाने का इन्तजार कर रहैं है तो यह खबर आपके काम की है। दरसल ITBP ने 287 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें पुरुषों के लिए 246 और महिलाओं के लिए 41 पद हैं। वहीं कांस्टेबल टेलर के पदों की बात करें तो के 18 पदों पर भर्ती होगी। इसमें 16 पुरुष और 2 महिलाओं के लिए हैं।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 नवंबर से शुरू होंगे और 22 दिसंबर अंतिम तिथि है। ऑनलाइन आवेदन itbpolice.nic.in पर कर सकते हैं।

पदों के नाम व संख्याः-

  • कुल पद- 287
  • कांस्टेबल (गार्डंनर)- 16 पद (पुरुष 14 और 2 महिला)
  • कांस्टेबल (मोची)- 31 पद (पुरुष 26 और 5 महिला)
  • कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी)-78 पद (67 पुरुष और 11 महिला)
  • कांस्टेबल (वॉशरमैन)- 89 पद (76 पुरुष और 13 महिला)
  • कांस्टेबल (बार्बर)-55 पद (47 पुरुष और 8 महिला) पदों पर भर्ती होगी।

शैक्षणिक योग्यता: कांस्टेबल दर्जी, माली और मोची – 10वीं पास और संबंधित कार्य में कम से कम दो साल का अनुभव। या 10वीं पास एवं एक वर्ष का आईआईटी कोर्स एवं एक साल का अनुभव। या 10वीं पास एवं आईटीआई से दो साल का डिप्लोमा। कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी, धोबी और नाई) – 10वीं पास।

आयु सीमाः 
कांस्टेबल (दर्जी, माली और मोची): 18 से 23 वर्ष
कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी, धोबी और नाई): 18 से 25 वर्ष।

चयन – शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा, लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट व मेडिकल टेस्ट।

आवेदन शुल्क – 100 रुपये।
एससी, एसटी व महिला वर्ग को किसी फीस का भुगतान नहीं करना है।

अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जा कर नोटिफिकेशन देख सकतें है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad