शिमला, 09 नवंबर, 2022 । नरेश चौहान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रदेश में जो चुनावी माहौल बना है, उससे वह हताशा में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखना चाहिए और बताना चाहिए कि उन्होंने पांच साल में क्या काम किए हैं।
लेकिन मुख्यमंत्री जहां भी जाते हैं, वह केवल कांग्रेस को ही कोसने का काम कर रहे हैं और रिपोर्ट कार्ड पेश करने से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा खुद लोगों को गुमराह करती रही है और इसी में ही यहां पर जयराम ठाकुर ने पांच साल निकाल लिए। अब जयराम ठाकुर सत्ता जाती देख उलटा कांग्रेस को कोसने लगे हैं।]
कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरी भाजपा, कांग्रेस की दस गारटियों से बौखला चुकी है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल बना है और इसे अब भांप चुके हैं। यही कारण है कि वह मुद्दों से बाहर जाकर अब बात करने लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां अपने चुनावी मेनिफेस्टो को लेकर जनता के बीच बात कर रही है, वहीं भाजपा केवल मुद्दों से भटकाने वाली बातें कर रही है और अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखने से बच रही है ।