शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने इस बार घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र-2022’ नाम दिया है। पिछले चुनाव में इसे स्वर्णिम दृष्टिपत्र नाम दिया गया था।
बता दें कि शिमला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्प पत्र सार्वजनिक किया और कहा कि इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।
BJP National President Shri @JPNadda releases 'BJP Sankalp Patra 2022' in Shimla, Himachal Pradesh. #BJPVijaySankalphttps://t.co/QUgMuCegOM
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) November 6, 2022
जानें भाजपा के संकल्प पत्र के वादे –
- हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएगी।
- वक्फ की प्रापर्टी का सर्वे किया जाएगा। यदि गैर कानूनी तरीके से प्रयोग हो रहा है तो उस पर रोक लगाई जाएगी।
- हिमाचल भाजपा संकल्प पत्र-छात्राओं को साइकिल और स्कूटी देने का किया वादा ।
- पांच नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। मोबाइल वैन की संख्या दोगुनी की जाएगी।
- भाजपा सरकार अन्नदाता सम्मान निधि तीन हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे।
- आठ लाख से ज्यादा रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।
- सभी गांव पक्की सड़कों के साथ जोड़े जाएंगे ।
- धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 12000 करोड़ खर्च किए जाएंगे। आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जाएगा।
- 12 प्रतिशत जीएसटी पर पैकेजिंग मैटेरियल मिलेगा ।
- हिम स्टार्टअप योजना चलाई जाएगी। 900 करोड़ के बजट का प्रावधान किया जाएगा।
- सैनिकों के परिवार की आर्थिक मदद बढ़ाएगी।