Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

जारी डाक मतपत्रों में 11 प्रतिशत की वृद्धि- मनीष गर्ग

शिमला, 7 दिसम्बर, 2022 । मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जारी किए डाक मतपत्रों में से 6 दिसंबर 2022 तक 52,859 डाक मतपत्र (87 प्रतिशत) प्रदेश के सभी रिटर्निंग अधिकारियों के पास पहुॅंच गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में 2022 के विधानसभा चुनावों में मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जारी किए गए डाक मतपत्रों में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

 उन्होंने आगे बताया कि जहां एक ओर पिछले चुनावों में मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जारी डाक मतपत्रों में से 45,126 मतपत्र प्राप्त हुए थे, वहीं दूसरी ओर इन चुनावों में अब तक प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या 52,859 है जो पिछले चुनावों की अपेक्षा 17 प्रतिशत अधिक है।

इसके अलावा अबसैन्टी वोटर्स (वृद्धजन, दिव्यांग तथा अनिवार्य सेवाओं में कार्यरत) से 38,207 तथा सेवा अहर्ता मतदाताओं से 21,768 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं, जिससे अब तक कुल प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या 1,12,834 हो गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad