Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

कोरोना प्रसार की आशंका के चलते डीसी ने जारी की एडवाईजरी

नाहन। कोरोना के प्रसार की आशंका के चलते लोगों को एहतियात बरतने की अपील की गई है। जिलाधीश आर.के. गौतम ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि मौसम में बदलाव और सर्दियों के दिनों खांसी, जुकाम की शिकायतंे बढ़ जाती हैं और ऐसे में कोरोना के प्रसार के लिये मानव शरीर संवेदनशील हो जाता है।

उपायुक्त ने आम जनमानस से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क मास्क पहनना सुनिश्चित करने तथा एक-दूसरे से उचित दूरी रखने की अपील की है। निजी स्वच्छता नितांत जरूरी है। लोग हर समय हाथों की सफाई रखें और सैनेटाइजर का उपयोग करें। जुकाम अथवा इनफलुएंजा जैसे लक्षण होने पर तुरंत कोविड परीक्षण करवाने की सलाह दी गई है।

गौतम ने कहा कि जिन व्यक्तियों ने कोविड की बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, वे एहतियात बूस्टर डोज को तुरंत से लगवा लें। कोविड को कंटेन करने के लिये यह बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोग पीने के लिये गर्म पानी का सेवन करें और अपने आप को ठंड से बचाएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad