कुल्लू। ज़िला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रति वर्ष की भांति स्वामी विवेकानंद की पुण्य जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह का आयोजन 12 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक जिला भर में किया जाना प्रस्तावित है। इस वर्ष के आयोजनों के माध्यम से युवा कार्यक्रमों में महिला युवाओं की भागीदारी, युवाओं में नशीले पदार्थों के बढ़ते चलन व पर्यावरण पर जागरूकता वोटिंग जागरूकता पर विशेष ध्यान आकर्षित किया जाएगा।
राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन 12 जनवरी 2023 को जिला परिषद हाल कुल्लू में किया जा रहा है, आप सभी से अनुरोध है कि इस अवसर पर सक्रिय प्रतिभागीता कर युवा प्रेरणा प्रतीक स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करें व युवा विकास के प्रयासों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन जिला हमीरपुर में 19 जनवरी को किया जा रहा है। इस हेतु जिला के 12 सदस्यों के दल का चयन इन कार्यक्रमों से किया जाएगा अतः सभी युवा संगठन के प्रधानों व युवा स्वयंसेवियों से अनुरोध किया है कि निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार संस्थान या टीम से 15 वर्ष या इससे अधिक आयु के युवा प्रतिभागियों को भेजने की कृपा करें।
समूह गान प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश की संस्कृति पर आधारित रहेगी, जिसमें अधिकतम प्रतिभागी वाद्य वृंद के साथ 5 से 6 युवा भाग ले सकते हैं इसकी समय सीमा 5 से 7 मिनट रहेगी वाद विवाद प्रतियोगिता, जिसका विषय है मुफ्त सुविधाएं क्या जनहित में है? इसमें प्रतिभागी अंग्रेजी या हिंदी दोनों भाषाओं में भाग ले सकते हैं,एक प्रतिभागी पक्ष में बोलेगा तथा एक विपक्ष में इसकी समय सीमा अधिकतम 5 मिनट रहेगी।
चित्रकला प्रतियोगिता का विषय प्रतियोगिता स्थल पर दिया जाएगा जिसमें प्रति संस्थान 2 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं, जिसके लिए बोर्ड प्रश्न रंग प्रतिभागी को स्वयं लाने होंगे, इसकी अधिकतम समय सीमा 60 मिनट रहेगी। निबंध लेखन के लिए विषय है हिमाचल को केवल विकास नहीं सतत विकास की आवश्यकता है। इसमें भी प्रतिभागी अंग्रेजी या हिंदी दोनों में भाग ले सकते हैं प्रति संस्थान एक प्रतिभागी भाग ले सकता है इसकी अधिकतम समय सीमा 30 मिनट है।