Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 18वें राष्ट्रीय जम्बूरी के समापन समारोह को संबोधित किया

11 जनवरी, 2023 । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री  अनुराग सिंह ठाकुर ने भारत स्काउट्स और गाइड्स के 18वें राष्ट्रीय जम्बूरी के समापन समारोह में देश भर से आये युवाओं को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न राज्यों के स्काउट- गाइडस की परेड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान ठाकुर हिमाचल प्रदेश से आये स्काउट्स-गाइड्स से विशेष रूप से उनके टेटों में जाकर मिले जहाँ युवाओं ने उनका पारंपरिक हिमाचली रीति रिवाजों से अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा, “जब हज़ारों किलोमीटर दूर रेगिस्तान में अपने हरियाली वाले पहाड़ी हिमाचल के लोग मिल जाएं, तो मिलने का मन किसका नहीं करेगा। आपसे सबसे मिलकर मेरी सारी थकान दूर हो गयी। यह मुझे याद भी रहेगा कि मैं 18वीं जम्बूरी में स्काउट्स और गाइड्स ट्रेनिंग के लिए आया था और आप सब से मिला था।” ठाकुर ने आगे अपने संबोधन में कहा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन सात दिनों में आप सभी देश के अन्य राज्यों से आये साथियों से मिले होंगे और उनके साथ अपने विचार साझा किए होंगे। एक दूसरे से कुछ सीखा होगा। मुझे खुशी है कि आप सब ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।”

पूरे देश में हिमाचली स्काउट्स-गाइड्स की विशेष पहचान पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री, जो हिमाचल के हमीरपुर से लोकसभा सांसद भी हैं, ने कहा, “मैं जब यहां आ रहा था तब आप सभी के चेहरे पर अनोखी मुस्कान देखी। पूरे देश के विभिन्न राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के बीच भी हमारे हिमाचल के यंत्र जो आप बजा रहे थे वो अलग ही सुनाई पड़ रहे थे और वह मेरा ध्यान आकर्षित कर रहे थे। अपने खून का रिश्ता बेहद गहरा है।” इस दौरान कई स्काउट्स और गाइड्स ने श्री अनुराग ठाकुर के समक्ष अपनी विशेष प्रस्तुतियां भी दीं जिसे केंद्रीय मंत्री ने सुना और सराहा भी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad