शिमला , 14 जनवरी, 2022 । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अपना 36वां दीक्षांत समारोह फरवरी 2023 में मनाएगा। इस दीक्षांत समारोह में सत्रांत परीक्षा दिसम्बर, 2021 एवं जून, 2022 में विभिन्न कार्यक्रमों में उत्तीर्ण सभी छात्र पात्र होंगे तथा उन्हें डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। दीक्षांत समारोह के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है जिसका लिंक युनिवर्सिटी की वैबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। अतः सभी उत्तीर्ण छात्र अपना पंजीकरण शीघ्र करें।
इसके अतिरिक्त इग्नू में शैक्षणिक सत्र् जनवरी 2023 के लिए प्रवेश (Registration) एवं पुनः पंजीकरण (Re-registration) की प्रक्रिया भी चल रही है। आनलाइन प्रवेश/पंजीकरण के लिए लिंक भी इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 व 2624613 पर सम्पर्क कर सकते हैं।