Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

advt

बर्फबारी में नहीं किया जाएगा आईजीएमसी के समीप स्थापित किए अस्थायी बस अड्डे से बसों का संचालन

शिमला, 03 जनवरी, 2023 । हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि लक्कड़ बाजार बस अड्डे में निर्माण कार्य के कारण इसका संचालन कैंसर अस्पताल शिमला के समीप नगर निगम शिमला यार्ड से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी की स्थिति में इस अस्थायी बस अड्डे का प्रयोग नहीं किया जाएगा, क्योंकि छायादार स्थान होने के कारण यहां बर्फ पिघलने की प्रक्रिया बहुत धीमी होती है।

उन्होंने बताया कि इस अस्थायी बस अड्डे पर सार्वजनिक शौचालय, वर्षा शालिका, बेंच, पेयजल और लाईट आदि सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। लोगों की सुविधा के दृष्टिगत इस अस्थायी बस अड्डे में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस स्थान पर शीघ्र ही सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि लक्कड़ बाजार बस अड्डे में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लिफ्ट व एस्क्लेटर आदि का निर्माण किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad