बिलासपुर-2 फरवरी 2023-जिला रोजगार आधिकारी राजेश मैहता बिलासपुर ने बताया कि एस0आई0एस0 सिक्योरिटी, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्डस के 100 पदों के लिए 13 फरवरी 2023 को उप-रोजगार कार्यालय श्री नयनादेवी जी में प्रातः 10.30 बजे से कैंपस इन्टरव्यू का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवी या दस जमा दो का पास होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए केवल पुरूष ही भाग ले सकेंगे। उम्मीदवार की न्यूनतम उंचाई 168 सैंटीमीटर एवं वजन 54 किलोग्राम होना चाहिए तथा उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
मैहता ने बताया कि उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 13 फरवरी को उप-रोजगार कार्यालय श्री नयनादेवीजी में पहॅुच कर भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए एस0आई0एस0 सिक्योरिटी बिलासपुर के अधिकारी 8558062252 पर सम्पर्क कर सकते हैं