हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े 12 हज़ार पदों को भरेगी, इसके लिए जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। सोमवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यह जानकारी दी।
रोहित ठाकुर ने बताया कि कुछ मामले न्यायालय में भी चल रहे हैं ऐसे में जो मामले में न्यायालय में विचाराधीन नहीं है उन पदों पर सरकार जल्द ही चरणबद्ध तरीके से भर्तियां और प्रमोशन करवाएगी।
रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है। यहां 25 से 30 फीसदी स्टाफ हमेशा से कम रहता है, ऐसे में इन क्षेत्रों में शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर नियम बनाए जा रहे है। उनका कहना है कि शिक्षकों की कमी के कारण स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ता है।
रोहित ठाकुर ने इसके अलावा पूर्व सरकार के दौरान खोले गए शिक्षण संस्थानों पर कहा कि अनेकों संस्थान पूर्व सरकार ने चुनाव जीतने की मंशा से खोले उन पर भी चर्चा की जाएगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि अनेकों संस्थान ऐसे हैं जो फंक्शनल नहीं हैं तो कुछ संस्थानों में कोई छात्र ही नहीं है। ऐसे में विचार के बाद इन संस्थानों को को खोलने या बंद करने पर विचार किया जाएगा।
पूर्व सरकार ने शास्त्री व भाषा शिक्षकों को टीजीटी पदनाम दिया था, लेकिन इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई, ऐसे में शिक्षक सरकार से जल्द इसकी अधिसूचना जारी करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द यह मामला सुलझाया जाएगा।