हमीरपुर, 17 नवंबर, 2022 । भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक नवंबर से 30 नवंबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी सघन जागरुकता अभियान के तहत जिला अग्रणी बैंक कार्यालय हमीरपुर ने वीरवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय के अधिकारी अजय कुमार कतना ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं को डिजिटल वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित विभिन्न नियमों, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित संस्थाओं के विरुद्ध शिकायतों के निवारण के लिए एकल सुविधा, साइबर सिक्योरिटी और ग्राहकों के अधिकारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने जागरुकता कार्यक्रम के लिए जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रशिक्षक और स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।