Type Here to Get Search Results !

फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथ 15 दिसम्बर - डॉ. प्राची

बिलासपुर। कृषि उपनिदेशक डॉ. प्राची ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूं की फसल का बीमा करवाने के लिए अंतिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित की गई है।

उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल प्रति हैक्टेयर जोकि 30000/-रू0 है जिस पर किसान 1.5 प्रतिशत प्रीमियम की दर से जोकि 450/-रू0 प्रति हैक्टेयर यानि 36 रू0 प्रति बीघा निर्धारित की गई है।

उन्होंने गैर ऋणी किसानों से अनुरोध किया कि वह अपने राजस्व पत्रों व फसल बिजाई प्रमाण पत्र सहित जोकि पटवारी द्वारा सत्यापित हो अपने नजदीकी लोकमित्र केन्द्र पर जा कर निर्धारित समयावधि के अंदर अपनी गेहूं की फसल का बीमा करवा लें ताकि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों व किसी भी आपदा से होने वाले नुक्सान की भरपाई हो सके।

उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वह इस संबंध मे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एग्रीकल्चर इन्सुरेंस कंपनी’ ऑफ इण्डिया लिमिटेड के जिला अधिकारी के दूरभाष नंबर- 98570-75081 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Top Post Ad

Below Post Ad