Type Here to Get Search Results !

साफ-सफाई का कार्य करने के लिए आउटसोर्स आधार पर एक वर्ष की अवधि हेतु निविदा आमंत्रित- अमित कुमार

बिलासपुर: जिला कोष कार्यालय बिलासपुर का दैनिक साफ-सफाई का कार्य आउटसोर्स आधार पर एक वर्ष की अवधि हेतु निविदा आमंत्रित की जाती है। कार्यालय परिसर की साफ-सफाई का कार्य कुछ नियम एवं शर्तों के तहत आवंटित किया जाएगा। यह जानकारी जिला कोषाधिकारी बिलासपुर अमित कुमार ने दी।

उन्होने बताया कि अनुबंध एक वर्ष की अवधि के लिए होगा तथा व्यक्ति, पार्टी या फर्म कार्यालय जिला कोष बिलासपुर कार्यालय परिसर की सफाई का कार्य करेंगे। उन्होने बताया कि एजेंसी या व्यक्ति को सफाई के लिए आवश्यक सामाग्री झाडू पोछा फिनाईल इत्यादि का खर्च निविदादाता को ही वहन करना है और मासिक दरों में सफाई के लिए प्रति माह ऐसी सामाग्री की लागत शामिल होनी चाहिए। उन्होने बताया कि किसी भी कर्मचारी की चोट या दुर्घटना या बीमारी की स्थिति में किसी भी मुआवजे के भुगतान के लिए विभाग का कोई दायित्व नहीं होगा तथा किसी भी दुर्घटना के लिए मुआवजे का भुगतान एजेंसी या व्यक्ति की एकमात्र जिम्मेदरी होगी।

उन्होने बताया कि एजेंसी या व्यक्ति का भुगतान आगामी माह में मासिक आधार पर किया जाएगा और विभाग तथा अन्य किसी अधिकारी द्वारा साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किसी भी समय किया जा सकता है। सन्तोषजनक कार्य न होने पर ठेका किसी भी समय रदद किया जा सकता है।

उन्होने बताया कि साफ-सफाई कार्य आवंटन के समय एजेंसी या व्यक्ति के बीच अनुबंध (ठेका) करार किया जाएगा। सेवा प्रदाता सफाई कार्य को सम्पन्न करने हेतू भविष्य में कभी भी इस कार्यालय में पार्ट या फुल टाईम के लिए नियमित व स्थाई होने का दावा नहीं कर सकते।
उन्होने बताया कि मोहरबंद निविदाएं प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक दिनांक 26 दिसम्बर 2022 तक स्थापना शाखा, जिला कोष कार्यालय बिलासपुर में जमा की जा सकती है।

उन्होने बताया कि मोहरबंद निविदाएं दिनांक 27 दिसम्बर समय साढे 12 बजे कार्यालय जिला कोषाधिकारी बिलासपुर में खोली जाएंगी तथा निम्नतम बोलीदाता को ठेका दे दिया जाएगा। निविदादाताओं को सलाह दी जाती है कि वे उक्त समय व स्थान पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। अन्यथा उसके बाद किसी भी आपत्ति या प्रश्न पर विचार नहीं किया जाएगा।

Top Post Ad

Below Post Ad