शिमला, 29 दिसम्बर, 2022 । अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका में जनवरी से शुरू होने वाली त्रिकोणीय सीरीज और आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें हिमाचल के लिए भी एक अच्छी खबर सामने है। रोहड़ू के बेटी रेणुका ठाकुर का चयन टी20 विश्व कप की टीम में हुआ है। बेटी ने सफलता की एक और सीढ़ी चढ़ ली है। अपने छोटे से क्रिकेट करियर में रेणुका ने कई मुकाम हासिल कर लिए है। बता दें कि हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम केप टाउन में शुरू होने वाले महिला टी20 विश्व कप की अगुवाई करेंगी। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने स्मृति मंधाना को टीम का उप कप्तान बनाया है। टीम इंडिया ICC महिला T20 विश्व कप 2023 का आगाज 12 फरवरी से हो रहा है। भारत अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान का सामना करने उतरेगा।
आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम…
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।