Type Here to Get Search Results !

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जन्मदिवस की स्मृति में संसद में होगा कार्यक्रम का आयोजन

23 जनवरी को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी के जन्मदिवस की स्मृति में संसद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश भर से 27 युवा को भाग लेने का अवसर मिलेगा और माननीय प्रधानमंत्री के साथ बातचीत का अवसर भी मिल सकता है। प्रतिभागियों को संसद के केंद्रीय सभागार में नेताजी के जीवन पर अपने विचार रखने का मौक़ा मिलेगा।

नेहरू युवा केंद्र शिमला की ज़िला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का विषय “नेताजी सुभाष चंद्र बोस- अमृत काल के युग में जीवन और विरासत ” होगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक ज़िला से एक नाम राज्य स्तर पर भेजा जाना था। शिमला ज़िले से इस कार्यक्रम में ज़िला स्तर पर प्रतिनिधित्व के लिये चौपाल तहसील की प्रिया भिकटा का चयन किया गया है। प्रिया को 09 जनवरी को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौक़ा मिलेगा।

राज्य स्तर पर प्रथम आने पर प्रिया को संसद भवन में नेताजी के जीवन पर बोलने का तथा माननीय प्रधानमंत्रीश्री नरेंद्र मोदी जी के साथ बातचीत का अवसर मिल सकता है।

Top Post Ad

Below Post Ad