कुल्लू- शिक्षा,स्वारोजगार प्रतिभाओं की खोज तथा महिला जागरूकता पर कार्य कर रही विज़न इंडिया फॉउडेशन ने सफलता पुर्वक अपने तीन वर्ष पुरे कर दिए है और इस अवसर पर कुल्लू जिला के तिर्थन वैली में एक समारोह का आयोजन किया । जिसमें विज़न इंडिया फॉउंडेशन में वहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें खास कर प्रतिभाओं को खोजने के क्षेत्र में सीएस ठाकुर, जन संपर्क में मधुवाला, अनुशासन में महिमा गौतम, कार्यलय प्रबंधन में किरण ठाकुर, ऑल ओवर परफॉरमैस के लिए अनुरंजनी गौतम तथा सुझाव एवं जानकारी के लिए वंसत चौहान को सम्मानित किया गया।
वहीं जाने माने समाज सेवी डॉ चांद किशोर गौतम इस कार्यक्रम के मुख्यातिथी रहे। अपने सम्बोधन में डां चांद किशोर गौतम ने कहा कि आने वाले समय में विज़न इंडिया फॉउडेशन को नई उंचाईयों पर लाया जाएगा। साथ ही उन्होने कहा कि फॉउडेशन शिक्षा और स्वारोजगार की दिशा में जिस तरह से कार्य कर रही है वह एक सराहनीय कदम है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में स्वस्थय जागरूकता, नशा मुक्ति तथा पर्यावरण के क्षेत्र में भी कार्य किए जाएंगें ताकि हिमाचल के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके साथ ही उन्होने कहा कि विज़न फॉउडेशन का नारा है कि आओ मिलकर भारत को समृद्व राश्ट्र वनाएं और इसी लिए हम लोगों से आग्रह करते है कि ज्यादा से ज्यादा लोग विज़न इंडिया फांउडेशन के साथ जुडे़ और मिल कर हम एक वहतीरीन समाज का निर्माण कर सके। वहीं इस अवसर पर विज़न फांउडेशन के संस्थापक डी.आर. गौतम, निदेशक खेमराज गौतम प्रवंध निदेशक रोशन शर्मा ने भी अपने विचार रखे।